Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर! पेंड्रा में 4 डिग्री पर जमी ओस, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG News

छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather Update: इन दिनों राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रायपुर में सुबह से घना कोहरा छाने के साथ-साथ कड़ाके ठंड पड़ रही है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. अंबिकापुर समेत कई इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग शहरों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना जताई है.

पेंड्रा में 4 डिग्री पर जमी ओस

बात करें पेंड्रा की तो पेंड्रा और अमरकंटक इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पेंड्रा और अमरकंटक का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

यहां ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जहां कई जगहों पर ओस की बूंदें जम गईं, अमरकंटक में खेतों और छतों पर सफेद चादर नजर आ रही है. शीतलहर से बाजार सन्नाटे में हैं, लोग अलाव जलाकर और ऊनी कपड़ों से खुद को बचाने को मजबूर नजर आ रहे है.

राजधानी समेत अन्य इलाकों में कैसा रहा मौसम

प्रदेश की राजधानी रायपुर में मंगलवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा. कई इलाकों में सुबह 11 बजे तक दृश्यनीयता प्रभावित रही. मंगलवार को राज्य के सबसे ठंडे इलाके में अंबिकापुर को पीछे छोड़कर पेंड्रा आगे निकल गया. पेंड्रा और अमरकंटक का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- सीएम आवास पर कल होगा जनदर्शन का आयोजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे आम लोगों की समस्या का समाधान

वहीं अंबिकापुर जिले में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. रायपुर का अधिकतम तापमान 27.2 और न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर के न्यूनतम तापमान में एक से 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी गई.

Exit mobile version