CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ब्रेक के बाद एक बार फिर मानसून लौटने वाला है. अगले 48 घंटों में बारिश की रफ्तार बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 13 अगस्त से एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
मानसून पर ब्रेक लगने के बाद बढ़ी उमस
प्रदेश में हफ्तेभर से प्रदेशभर में मानसून की एक्टिविटी कम रहने के कारण बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है. जिसकी वजह से उमस और गर्मी बढ़ी है. बारिश होने से फिर से तापमान में गिरावट होगी.
वहीं सोमवार को सरगुजा और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश में 1 जून से 10 अगस्त तक 673 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि 697.7 मिमी हो जानी चाहिए थी. यानी अब तक औसत से 4% कम पानी बरसा है.
खबर में अपडेट जारी है….
