CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. जहां मानसून की विदाई के साथ ही गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है. वहीं ठंड की दस्तक के बीच शनिवार की शाम राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश भी हुई है, और कई इलाकों में रविवार सुबह भी बारिश जारी है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में ठंड की बढ़ोतरी के लिए हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना भी जताई है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद समेत 10 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि, बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना जताई है.
वज्रपात की भी दी चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर अधिक देर न रहने की सलाह दी गई है. अगले दो दिनों के बाद भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने के आसार हैं.
