Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड की दस्तक के बीच बारिश बढ़ाएगी टेंशन, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

CG Weather Update

File image

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई होने वाली है. इसी बीच प्रदेश के कई इलाकों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में अब सुबह घना कोहरा छा रहा है.

छत्तीसगढ़ में ठंड की दस्तक

ठंड की दस्तक के साथ एक बार फिर मौसम का मिजाज भी बदला हुआ नजर आ रहा है. बात की जाए बारिश की तो बीते दिनों राजधानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है. बारिश के बाद ही तापमान में गिरावट आई थी.

बढ़ती ठंड के बीच छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनावी रण में BJP नेताओं की लगी ड्यूटी, कल अरुण साव और बृजमोहन अग्रवाल जायेंगे पटना, नामांकन रैली में होंगे शामिल

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के लिए अनुसार, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत 10 जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि, इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विब्भाग ने आज राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना जताई है.

Exit mobile version