Chhattisgarh Mausam Samachar: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मौसम के मिजाज बदले हुए हैं. फिलहाल लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी शुरू होगी. जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रायपुर समेत कई जिलों में आज से अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. रायपुर में दो दिनों से बादल छाए हुए हैं. आज शनिवार सुबह से भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने आज 11 अक्टूबर को रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.
मानसून की वापसी कब होगी?
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से से अगले 2-3 दिन में मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. सरगुजा और बिलासपुर संभाग में मौसम शुष्क होना शुरू होगा, जिसके बाद मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी शुरू होगी.
बता दें कि आमतौर पर छत्तीसगढ़ में 5 अक्टूबर के बाद सरगुजा से मानसून की वापसी शुरू हो जाती है. दक्षिण-पश्चिम हवा का अवसान और उत्तर-पूर्वी हवा का आगमन ही दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी मानी जाती है. इस साल प्रदेश में मानसून की देरी में अब तक पांच दिन की देरी हो चुकी है. इसमें दो-तीन दिन की देरी और होने की संभावना है.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अभी उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश और आसपास एक चक्रवात है. तटीय आंध्रप्रदेश, दक्षिण ओडिशा से तमिलनाडु तक एक द्रोणिका भी बनी हुई है. यही वजह है कि समुद्र से नमी आ रही है.
