CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जहां ठंड अभी भी अपना असर बनाए हुए है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव के संकेत दिए हैं. आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधि देखने को मिल सकती है, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो सक्रिय मौसम तंत्र के साथ एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाने और हल्की बारिश की स्थिति बन रही है. आज उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर बारिश और बादल गरजने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर फिर बढ़ेगा.
इन जिलों में अलर्ट
- IMD ने गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है.
- रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत 14 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है.
- इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया गया है.
फिर बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 28 और 29 जनवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. वहीं, प्रदेश के शेष हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें- CG News: ‘2 रसोइयों की मौत का धरना स्थल से कोई वास्ता नहीं’, लोक शिक्षण संचालनालय ने कहा- गलत जानकारी फैलाई गई
बीते दिनों कैसा रहा तापमान?
वहीं बीते दिनों प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया. वहीं आने वाले दिनों में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं.
