Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, रायपुर में सुबह से झमाझम बारिश, 6 दिनों के लिए तगड़ा अलर्ट

cg_rain

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश

CG Weather Update: अगस्त जाते-जाते छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बस्तर में जारी भारी बारिश के बीच अब राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बदरा बरस रहे हैं. 31 अगस्त की सुबह-सुबह रायुपर में तेज बारिश होने लगी. मौसम विभाग ने आज रविवार को रायपुर-बिलासपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में 5 सितंबर तक भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है.

रायपुर में झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार सुबह-सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों को उमस और तेज गर्मी से राहत मिली.

आज इन जिलों में अलर्ट जारी

IMD ने आज रविवार को प्रदेश के सभी 33 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में गरज के साथ बारिश होगी.

5 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 5 सितंबर तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मानसून द्रोणिका दक्षिण की ओर सक्रिय हो चुका है. इस कारण 5 सितंबर तक बिलासपुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ के अंचलों में बहुत तेज बारिश होगी. मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- ‘छत्तीसगढ़ अब नई पहचान बना रहा है…’ विदेश दौरे से रायपुर लौटे CM साय, कहा- यहां उद्योग और रोजगार के लिए बड़े मौके आने वाले हैं

प्रदेश में 2 से 5 सितंबर के बीच अच्छी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इस अवधि के बीच जोरदार बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 6 सितंबर से प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे कमजोर होंगी.

बता दें कि बस्तर में लगातार तेज बारिश के कारण हालात खराब है. बाढ़ ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

Exit mobile version