CG Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर से कड़ाके की ठंड लौट आई है. उत्तर भारत में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से प्रदेश में ठंड की वापसी हुई. सरगुजा में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. वहीं, मौसम विभाग ने आज तापमान में और गिरावट आने का अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में लौटी ठंडी
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एक बार फिर से ठंड लौट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं का असर प्रदेश में हो रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण ठिठुरन और कंपकपी बढ़ी है. आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा.
आज रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?
- मौसम विभाग ने आज 24 जनवरी 2026 को रायपुर में धुंध छाए रहने की संभावना जताई है.
- अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
पढ़ें अपने जिले का मौसम समाचार
- मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
- अगले 48 घंटे तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है.
कहां कितना रहा तापमान?
- गुरुवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- दुर्ग में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- वहीं, सरगुजा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.8 सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया. यानी यहां सबसे ज्यादा ठंडी रही.
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठंड का कहर बढ़ने से लोग राहत पाने के लिए जगह-जगह अलाव तापते नजर आए. वहीं, प्रशासन ने भी जगह-जगह लोगों को राहत देने के लिए व्यवस्थाएं की हुई हैं. नगरीय क्षेत्रों में यात्रियों और लोगों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है.
