Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लुढ़का पारा, फिर बढ़ी ठिठुरन, IMD ने आज के लिए जारी किया अलर्ट

Weather news

मौसम समाचार

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर से कड़ाके की ठंड लौट आई है. उत्तर भारत में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से प्रदेश में ठंड की वापसी हुई. सरगुजा में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. वहीं, मौसम विभाग ने आज तापमान में और गिरावट आने का अलर्ट जारी किया है.

छत्तीसगढ़ में लौटी ठंडी

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एक बार फिर से ठंड लौट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं का असर प्रदेश में हो रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण ठिठुरन और कंपकपी बढ़ी है. आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा.

आज रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?

पढ़ें अपने जिले का मौसम समाचार

ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, 2001 बैच के आनंद छाबड़ा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया

कहां कितना रहा तापमान?

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठंड का कहर बढ़ने से लोग राहत पाने के लिए जगह-जगह अलाव तापते नजर आए. वहीं, प्रशासन ने भी जगह-जगह लोगों को राहत देने के लिए व्यवस्थाएं की हुई हैं. नगरीय क्षेत्रों में यात्रियों और लोगों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है.

Exit mobile version