CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल रहा है. जहां जनवरी महीने के आखरी हफ्ते में मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और पारा सामान्य से ऊपर बना हुआ है.
हालांकि सुबह और रात के समय अब भी हल्की ठंड का एहसास बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में अब ठंड से राहत
अब छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों के भीतर पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है. फिलहाल प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना हुआ है और आगामी दिनों में भी यही स्थिति बनी रहने के आसार हैं.
सबसे गर्म रहा दुर्ग
वहीं पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों में सामान्य तापमान
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, बिलासपुर, पेंड्रारोड, जगदलपुर और राजनांदगांव में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि, फिलहाल राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है.
जानें रायपुर का हाल
राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग 1 डिग्री ज्यादा है. दिन में हल्की गर्मी महसूस हो रही है, जबकि सुबह और रातें ठंडी रहती हैं. वहीं अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री दर्ज किया गया है.
