Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठिठूरन, अगले 48 घंटों में फिर गिरेगा तापमान, कई जिलों शीतलहर का अलर्ट

Chhattisgarh me Thand ka Doosra Daur Weather Forecast

छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है. करीब एक सप्ताह की राहत के बाद फिर से तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. तापमान में गिरावट के कारण दिन और रात तामपान में अंतर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि बाकि प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी भी दी है.

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठिठूरन

 मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान का असर कम होने के कारण बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना हो सकती है, हालांकि अब भी बनी हुई है. हालांकि यह सिस्टम कमजोर पड़ गया है जिस कारण से तापमान में गिरावट की संभावना है.

अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम

छत्तीसगढ़ में दो दिन के बाद राज्य के तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा. पिछले 24 घंटों में राज्य का सबसे अधिक तापमान 29.4 डिग्री दुर्ग जिले में दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे कम तापमान 10.4 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया है. मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों में बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है.

कई जिलों शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रह सकता है, हालांकि इस दौरान बस्तर इलाके में बारिश की संभावना है. मध्यम और हल्की बारिश के कारण सर्द हवाओं का असर भी देखने को मिलेगा. पेंड्रा और अंबिकापुर जिले के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, सरगुजा के कुछ हिस्सों में शीतलहर की भी संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें- अगले महीने रायपुर में होगा साहित्य उत्सव, देशभर से जुटेंगे 100 से ज्यादा साहित्यकार, CM विष्णुदेव साय बोले- छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई पहचान

कैसा रहेगा रायपुर का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर का मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम साफ रहने की संभावना है. प्रदेश के अन्य हिस्सों के मुकाबले में राजधानी रायपुर में ठंड का एहसास कम होगा. अभी यहां सुबह और रात में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है.

Exit mobile version