Vistaar NEWS

CG Weather Update: मानसून की विदाई से पहले छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

cg weather forecast today

CG में बारिश का अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. रायपुर समेत कई जिलों में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. इसी बीच IMD ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मानसून की विदाई से पहले छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल

छत्तीसगढ़ के रायपुर और रायगढ़ सहित राज्य के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए 30 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसके तहत लोगों को आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. अभी 2 से 3 दिनों तक छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां एक्टिव रहेगी.

10 अक्टूबर के बाद होगी मानसून की विदाई

छत्तीसगढ़ में फिलहाल मानसून एक्टिव बना हुआ है, मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून देर से ही लौटने वाला है, 10 अक्टूबर के बाद छत्तीसगढ़ से धीरे-धीरे मानसून की विदाई शुरू होगी, जबकि राज्य में इस बार मानसून की एंट्री भी लेट हुई थी, जबकि वापसी भी देर से ही होगी.

Exit mobile version