Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इस जिलों में झमाझम बारिश के आसार, अलर्ट जारी

cg weather forecast

छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाली है. बीते दिनों राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. अब प्रदेश में ठंड ने भी दस्तक देना शरू कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

इस जिलों में झमाझम बारिश के आसार

IMD के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत 15 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.

इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में बारिश के साथ-साथ दिन भर घने बदल छाए रहने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें- Collector’s Conference: कलेक्टर्स कॉन्फेंस का दुसरा दिन, कलेक्टर समेत एसपी और वनमण्डल अधिकारी होंगे शामिल

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की बात कही है. इतना ही नहीं बारिश के समय बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकलने की अपील की है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यदि अगले 5 से 7 दिनों तक हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी नहीं होता है तो इस बार मानसून की विदाई लगभग 20 अक्टूबर के आसपास ही हो पाएगी.

Exit mobile version