Weather Alert Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. अब प्रदेश में सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक अब राज्य के सभी जिलों में पारा गिरेगा और ठंड शुरू होगी. फिलहाल, बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. ऐसे में बारिश नहीं होगी. आज के मौसम की बात करें तो रायपुर समेत कई जिलों में दिन में धूप खिली रहेगी, जबकि शाम को ठंड का अहसास होगा.
दिन में खिलेगी धूप
मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन में धूप खिली रहेगी. 2 नवंबर को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.5°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.8°C पेंड्रा रोड में दर्ज हुआ.
हल्की ठंड का दौर शुरू
प्रदेश में हल्की ठंड का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में शुष्क और ठंडी हवा का प्रभाव बढ़ेगा. इससे प्रदेश में तापमान गिरेगा और ठंड का दौर शुरू होगा. अभी सुबह-शाम हल्की-हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक समुद्र से आने वाली नम हवा का असर आगे खत्म होते चला जाएगा, जिससे मौसम शुष्क ही रहेगा.
प्रदेश में मोंथा का असर खत्म
छत्तीसगढ़ में मोंथा का असर खत्म हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, बारिश की गुंजाइश कम है. अब प्रदेश के सभी जिलों में ठंड का दौर शुरू होगा.
