Vistaar NEWS

CG Board Exam Time Table: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 20 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

CGBSE 10th and 12th Time Table 2026 released

फाइल इमेज

CGBSE 10th-12th Board Exam Schedule: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जरूरी खबर है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू हो जाएंगी.

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड क्लास की परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं, जो 13 मार्च 2026 तक चलेंगी. पहला पेपर हिंदी विषय का होगा. परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी और 12.15 तक चलेगी. देखें पूरा शेड्यूल-

ये भी पढ़ें- झीरम घाटी नरसंहार में कांग्रेस के कई नेता हुए थे शहीद, अब हत्यारे हिडमा के समर्थन में उतरीं यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए भी टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. पहला पेपर 20 फरवरी को भूगोल, भौतिक शास्त्र का रहेगा. 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को 9 बजे से पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा. परीक्षा 9 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Exit mobile version