Vistaar NEWS

CGPSC 2024 Result: सीजीपीएससी मेंस रिजल्ट जारी, इंटरव्यू के लिए 643 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन, इस दिन से शुरू होगा इंटरव्यू

cgpsc

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग

CGPSC 2024 Mains Result Declared: छत्तीसगढ़ स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC 2024 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 3,737 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 643 अभ्यर्थी पास हो गए हैं. अब सभी चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं.

CGPSC 2024 मेंस रिजल्ट जारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के मेंस परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा का आयोजन 26 से 29 जून 2025 तक किया गया था. राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत 17 सेवाओं में कुल 246 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती परीक्षा में 3737 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 643 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) के लिए चयनित किया गया है.

कैसे चेक करें रिजल्ट

इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर चेक कर सकते हैं. आयोग की ओर से वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है.

10 नवंबर से हो सकते हैं इंटरव्यू

मेंस रिजल्ट जारी होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि 10 नवंबर से इंटरव्यू शुरू हो सकते हैं. आयोग की ओर से अब तक तारीख जारी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इंटरव्यू की सही तारीख और केंद्रों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘दिल की बात’ से लेकर ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम तक… छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर रायपुर में रहेंगे PM मोदी, देखें पूरा शेड्यूल

बता दें कि 17 सर्विसेज में कुल कुल 246 पदों के लिए CGPSC 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया था. प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा के लिए 3,737 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. अब मेंस परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए 643 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

Exit mobile version