Vistaar NEWS

CGPSC मेंस एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी, 26 जून से 29 जून तक दो पालियों में होगी परीक्षा

cgpsc

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग

Cgpsc Mains Exam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 26 जून से 29 जून 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

CGPSC मेंस एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी

इस बार 26 जून से 29 जून तक सीजीपीएससी मेंस की परीक्षा होगी. इसके लिए आयोग ने तीन परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी. परीक्षा प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- CG News: JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी गिरफ्तार, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हजारों समर्थकों पर भी लिया एक्शन

ऐसी रहेगी प्रशासनिक व्यवस्था

नोडल अधिकारी ने परीक्षार्थियों से परीक्षा केंद्र में समय से पहुंचने आग्रह का किया है. वहीं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा का संचालन सुचारू एवं पारदर्शी रूप से लोक सेवा आयोग के नियमों के अनुसार करें, इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

Exit mobile version