Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के इस विभाग में 125 पदों पर निकली भर्ती, CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कैसे करें आवेदन

CGPSC recruitment notification for 125 posts in Chhattisgarh

File Image

Chhattisgarh job vacancy: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि राज्य सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और मेडिकल शिक्षा को नई दिशा देने के लिए 125 सहायक प्राध्यापकों के पद पर सीधी भर्ती निकाली है. इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है. ये भर्ती मेडिकल शिक्षा को आधुनिक मानकों पर विस्तार देने के उद्देश्य से शुरु की गई है.

125 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती

राज्य के 10 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के 35 विभागों में 125 सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों को प्रमुख विभागों में स्वीकृति दी गई है- पैथोलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी, बालरोग, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया, गायनेकोलॉजी, कम्युनिटी, मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी, एनाटॉमी आदि. ये भर्ती मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.

25 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन

आवेदन ऑनलाइन मोड में होंगे और CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जमा किए जा सकेंगे. वहीं ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर 2025 शुरू होगा जो 24 दिसंबर 2025 तक चलेगा.

बता दें कि 125 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए बड़ा अवसर है, खासकर उन चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए जो सरकारी मेडिकल सेक्टर में योगदान देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- आज आखिरी बार पुराने भवन में होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, 25 सालों की यात्रा को किया जाएगा याद

कुल 125 पदों का वर्गवार वितरण

सरकार ने सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए इन पदों का श्रेणीवार आवंटन भी जारी किया है-

इन पदों को भरे जाने से मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी दूर होगी, जिससे छात्रों और मरीजों दोनों को बड़ा लाभ मिलेगा.

Exit mobile version