Vistaar NEWS

CGPSC Scam: CBI की 500 पन्ने की चार्जशीट पेश, तीनों चरणों में धांधली की खुली कुंडली

CG Coal Scam

फाइल इमेज

CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़ा (CGPSC Scam) मामले में CBI ने करीब 500 पन्नों की चार्जशीट पेश की है. ये चार्जशीट अब तक गिरफ्तार सभी 7 आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ है. इस चार्जशीट में परीक्षा के तीनों चरणों में कैसे छोटे से छोटे स्तर पर धांधली की गई उसका खुलासा हुआ है.

CGPSC परीक्षा के तीनों चरणों में धांधली

CGPSC सिविल सेवा परीक्षा के तीनों चरणों में धांधली की एक-एक चीज सुनियोजित थी. इसकी शुरुआत प्री परीक्षा से हो गई थी.

कैसे हुई धांधली

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में एक और मोदी की गारंटी पूरी, भूमिहीन मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपए देगी साय सरकार

इंटरव्यू में क्या हुआ?

जैसा प्री परीक्षा के लिए सब सुनियोजित हुआ. ठीक वैसा ही कुछ मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्रों में हुआ . वहीं, इंटरव्यू के समय भी टामन सिंह सोनवानी पैनलों में हेर फेर करते हैं और करीबियों का CGPSC में चयन कराते हैं.

क्या है श्रवण कुमार गोयल का टामन सिंह सोनवानी से कनेक्शन?

बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल का टामन सिंह सोनवानी से कनेक्शन समझिए. श्रवण कुमार गोयल अपने बेटे और बहू के सेलेक्शन के लिए टामन सिंह सोनवानी को पैसे देते हैं. ये पैसे कैश में नहीं बल्कि GVS ग्रामीण विकास समिति नाम की समिति को दिए जाते हैं, जिसकी अध्यक्ष टामन की पत्नी पद्मिनी सिंह सोनवानी हैं. ये पैसे सीएसआरके जरिए अधोसंरचना विकास के लिए दिए जाते हैं. 50 लाख से अधिक इन पैसों का निजी उपयोग होता है, जो की समिति के सरकारी नियमों के खिलाफ है.

श्रावण गोयल अपनी कंपनी के नियमों को बाईपास करते हैं, तो वहीं रमन सिंह सोनवानी समिति के सरकारी नियमों को बाइपास करते हैं और यहाँ पर भ्रष्टाचार के बदले पेपर का लेन-देन होता है.

7 आरोपी गिरफ्तार

CGPSC घोटाला मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें PSC के तत्कालीन चेयरमैन कथित मास्टरमाइंड टामन सिंह सोनवानी, बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल,
गिरफ्तार टामन सिंह सोनवानी के दोनों भतीजों नितेश सोनवानी और साहिल सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार और तत्कालीन डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर शामिल हैं. 30 तारिख को उनके ऊपर लगाए गए आरोपों पर कोर्ट में बहस होगी.

Exit mobile version