Vistaar NEWS

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल को नहीं मिली राहत, 10 दिसंबर तक फिर बढ़ाई गई न्यायिक रिमांड

chaitanya-baghel-liquor-scam-judicial-remand-10-december-court-update

शराब घोटाला मामला: चैतन्य बघेल को 14 दिनों की रिमांड पर भेजा गया

Chhattisgarh Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अदालत ने उन्हें एक बार फिर 10 दिसंबर 2025 तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. उन पर घोटाले से जुड़े कई संगीन आरोप लगे हैं.

14 दिनों की रिमांड पर भेजे गए

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले की जांच लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है. घोटाले में आरोपी चैतन्य बघेल पर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं. चैतन्य को पिछले कुछ दिनों से न्यायिक रिमांड पर रखा गया था. वहीं, एक बार फिर कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करते हुए चैतन्य बघेल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. अदालत के इस फैसले के बाद उन्हें 10 दिसंबर तक जेल में ही रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-CG News: शराब घोटाला मामले में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, रायपुर के पिथालिया कॉम्प्लेक्स स्थित करण ट्रेवल्स में दी दबिश

3200 करोड़ से ज्यादा का घोटाला

चैतन्य बघेल को 3200 करोड़ के शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. राज्य में साल 2018 से 2023 के बीच जब कांग्रेस की सरकार थी. सीएम भूपेश बघेल थे तब प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी देते हुए बताया कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपये की जमीन और संपत्ति खरीदी है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक ईओडब्ल्यू के मुताबिक पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई गई थी, लेकिन जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 नहीं बल्कि 3200 करोड़ रुपए से अधिक का है.

Exit mobile version