Vistaar NEWS

Chhattisgarh में स्कूल खुलने के समय में हुआ बदलाव, जानें स्कूलों की नई टाइमिंग

Chhattisgarh news

स्कूलों के समय में बदलाव

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और आज यानि 16 जून से प्रदेश के सभी स्कूल शुरू हो गये हैं. ऐसे में गर्मी के चलते स्कूली बच्चों को राहत देने और बच्चों के सेहत को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है.

छत्तीसगढ़ में बदला स्कूल खुलने का समय

शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश में स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया है. जिससे अब स्कूलों में 17 जून से 21 जून तक मॉर्निंग में क्लास लगेगी. जिसमें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक स्कूल संचालित होंगे. वहीं 23 जून से स्कूल सामान्य दिनों की तरह संचालित होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है.

प्रदेश में आज से खुले स्कूल

बता दें कि आज से छत्तीसगढ़ में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. आज प्रदेश भर के स्कूलों में ‘शाला प्रवेश उत्सव’ धूमधाम से मनाया जा रहा है. नए सत्र की शुरुआत को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है. स्कूलों में तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर बच्चों का स्वागत किया गया. शिक्षकों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, परिवार की कांटेक्ट ट्रेसिंग हुई शुरू, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

CM विष्णु देव साय ने दी बधाई

सीएम विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा कि- आज से स्कूल की घंटी फिर से गूंजने लगी है. नई किताबों की खुशबू, नई कक्षा का उत्साह और नए सपनों के साथ फिर से एक नई शुरुआत हो रही है. आज का यह दिन हम सबके लिए विशेष है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ कि खूब मन लगाकर पढ़िये, जिज्ञासा के साथ प्रश्न पूछिए, उत्तर खोजिए और आगे बढ़िए.

Exit mobile version