CG Govt Electricity Subsidy: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है. प्रदेश में बढ़े हुए बिजली दर और सिर्फ 100 यूनिट तक ही बिजली बिल हाफ योजना से उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए अब बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है. ऊर्जा विभाग ने 100 यूनिट की जगह 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय को प्रस्ताव भेजा है. अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ हो जाएगा.
14 लाख बिजली उपभोक्ताओं को होगा सीधे फायदा
बिजली विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब 45 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से 31 लाख परिवारों की मासिक खपत 100 यूनिट से कम है. वहीं, 200 यूनिट बिजली बिल होने से 14 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 100 यूनिट तक हाफ योजना लागू होने के बाद भी 31 लाख जरूरतमंद सामान्य एवं कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिल रहा है.
दिसंबर से मिल सकता है लाभ
बता दें कि 31 परिवारों में 15 लाख BPL परिवार भी शामिल हैं, जिन्हें 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है. माना जा रहा है कि दिसंबर से 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना लागू हो सकती है. हालांकि, इससे सरकार पर सैकड़ों करोड़ रुपए के अतिरिक्त सब्सिडी का बोझ बढ़ जाएगा.
कैसे मिलता है हाफ बिजली बिल योजना का लाभ?
बिजली बिल हाफ योजना के तहत जितने यूनिट तय की जाती है उतनी यूनिट तक बिल हाफ हो जाता है. मान लीजिए 200 यूनिट पर औसतन 800 से एक हजार रुपए का बिल आता है. अगर 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना तय होती है तो बिल की राशि हाफ होने पर चार से पांच रुपए हो जाएगी.
बता दें कि हाल ही में एक अगस्त 2025 को प्रदेश सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना को 400 यूनिट से 100 यूनिट कर दिया है, जिसके बाद विपक्ष जमकर विरोध कर रहा है.
