Vistaar NEWS

Chhattisgarh: अब 31 जुलाई तक मिलेगा 3 महीने का चावल, सरकार ने बढ़ाई तारीख

Chhattisgarh news

चावल उत्सव की तारीख बढ़ी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे चावल उत्सव अभियान के तहत अब पात्र लोगों को एकमुश्त तीन महीने का राशन एक साथ बांटा जा रहा है. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने राशन वितरण की अंतिम तारीख को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है.

अब 31 जुलाई तक मिलेगा 3 महीने का चावल

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि अब लोग 31 जुलाई 2025 तक अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे. पहले तय की गई समय-सीमा को बढ़ाकर लोगों को अतिरिक्त समय देने का फैसला लिया गया है, जिससे कोई भी लाभार्थी राशन से वंचित न रह जाए।इसको लेकर बाकायदा सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है.

चावल उत्सव की अवधि बढ़ाने की हुई थी मांग

बता दें कि राज्य की खाद्य सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने तीन माह का राशन एक साथ राशन कार्ड धारियों को देने की अवधि बढ़ाने के संबंध में केंद्र सरकार के अधिकारी को पत्र भेजा था. खाद्य सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने पत्र में यह भी बताया गया कि यूआईडीएआई के निर्देशानुसार 7000 एल-0 बायोमेट्रिक ई-पॉस मशीनों को अपग्रेड करने का कार्य भी चल रहा है और लगभग 50 प्रतिशत दुकानों में ये मशीनें बंद हो चुकी हैं. साथ ही मई 2025 में असामयिक बारिश के कारण तीन माह के खाद्यान्न का अग्रिम भंडारण प्रभावित हुआ. उचित मूल्य की दुकानों में तीन माह के खाद्यान्न के भंडारण और तौल-वितरण में अतिरिक्त समय लग रहा है. वहीं इन सब समस्याओं को देखते हुए अब 31 जुलाई तक चावल वितरण करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है.

Exit mobile version