Vistaar NEWS

CGPSC घोटाला मामले में EOW-CBI के बाद ED की एंट्री, मनी लांड्रिंग की करेगी जांच

CGPSC Scam

ED

CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित CGPSC घोटाला में अब ED की एंट्री हो गई है. CBI और EOW के बाद अब ईडी भी इस मामले की जांच करेगी. वहीं CBI ने कार्रवाई करते हुए 18 अप्रैल को रायपुर और महासमुंद के 5 ठिकानों में छापेमारी की थी. जिसमें मनी लांड्रिंग के सबूत मिले थे.

CGPSC घोटाला मामले की जांच करेगी ED

अब ED सीजीपीएससी घोटाले की जांच करेगी. ईडी ने CBI की रिपोर्ट पर ईसीआईआर दर्ज की है. सीबीआई की शुरुआती जांच में मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं.

18 अप्रैल को CBI ने मारी थी रेड

CBI की टीम ने 18 अप्रैल को रायपुर और महासमुंद में कुल 5 ठिकानों पर दबिश दी थी. ये रेड सरकारी डॉक्टर, कोचिंग इंस्टीट्यूट और एक निजी होटल समेत कुल 5 ठिकानों पर मारी गई थी. महासमुंद में अभ्यारण के गेस्ट हाउस, सरकारी डॉक्टर के घर, रायपुर के फूल चौक स्थित निजी होटल, सिविल लाइन स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट पर CBI ने दबिश दी थी.

ये भी पढ़ें- Jashpur: 9 भागी तो 10वीं पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर जंगल में छिपाई लाश, ऐसे हुआ खुलासा

CBI को मनी लॉन्ड्रिंग के मिले सबूत

इस दबिश के दौरान इन CBI को इन जगहों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज और कम्प्यूटर से डेटा लिए जाने की जानकारी है..इन सब में खास बात ये रही कि बारनवापारा के एक रिसॉर्ट में CGPSC के पेपर सॉल्व किए गए थे. इस घोटाले की जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई है.साथ ही उक्त फर्म के संचालकों से पूछताछ कर बयान लिया गया था. वहीं अब वहीं CGPSC के मामले में ED जल्द दबिश दे सकती है.

क्या है CGPSC घोटाला?

साल 2020 से 2022 के दौरान डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत कई पदों के लिए हुई CGPSC परीक्षा में टामन सोनवानी के रिश्तेदार समेत कुछ VIP लोगों के करीबी रिश्तेदारों के चयन पर सवाल उठे थे. इन्हीं आरोपों के आधार पर CBI ने मामला दर्ज किया था. इस केस की जांच जारी है. इस मामले में CBI की टीम CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

CGPSC 2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है. ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में मामला दर्ज किया है. आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है.

Exit mobile version