छत्तीसगढ़ में है एशिया का सबसे छोटा रेलवे जंक्शन, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
श्वेक्षा पाठक
ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)
छत्तीसगढ़ में कई बड़े रेलवे जंक्शन हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसा स्टेशन है जो एशिया का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन है. यह रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच स्थित है. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ और एशिया का सबसे छोटा रेलवे जंक्शन कहां है?बोरीडांड छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा रेलवे जंक्शन है, जिसे एशिया का सबसे छोटा रेलवे जंक्शन भी कहा जाता है. यह स्टेशन मनेन्द्रगढ़ शहर में स्थित है.बोरीडांड स्टेशन की शुरुआत 1985 में मध्य प्रदेश के अंतर्गत हुई थी. हालांकि बाद में इसे 2002 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) में शामिल कर लिया गया.बोरीडांड जंक्शन पर, बिलासपुर, चिरमिरी और अंबिकापुर की ओर जाने वाली लगभग 16 पैसेंजर ट्रेनें गुजरती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जंक्शन की रोजाना की कमाई करीब 30,000 रुपये है, क्योंकि यह जंक्शन छोटा है और यहां यात्रियों की ज्यादा आवाजाही नहीं होती.बोरीडांड जंक्शन आसपास के इलाकों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क बिंदु के रूप में कार्य करता है. वहीं इस स्टेशन पर प्रतीक्षालय और जलपान स्टॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.