Vistaar NEWS

‘इस बार लाठी लेकर जाएंगे…’, विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों पर बोले चरणदास महंत

chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का छठवां मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इसके पहले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मानसून सत्र को लेकर कहा कि- अच्छी तैयारी चल रही है. सब लोग इस बार लाठी लेकर जाएंगे.

14 जून से शुरू होगा मानसून सत्र

14 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का छठवां मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 18 जुलाई 2025 तक चलेगा. इसे लेकर पहले ही अधिसूचना जारी कर दी गई थी. विधानसभा के इस मानसून सत्र में कुल 5 बैठके होंगी. जिसमें वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय काम होंगे.

इस बार लाठी लेकर जाएंगे – चरण दास महंत

वहीं मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अच्छी तैयारी चल रही है. सब लोग इस बार लाठी लेकर जाएंगे.

भूपेश बघेल ने मंहत पर बोला था सीधा हमला

बता दें कि कल छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमकर भड़के. उन्होंने राज्य के कुछ बड़े नेताओं की चुप्पी को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी जताई. इसके साथ ही चरणदास महंत पर भी सीधा हमला बोला था.

ये भी पढ़ें- Jashpur: उतियाल नदी के पास रेत में दबी मिली तीन लाशें, इलाके में मचा हड़कंप

भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष हैं, सरकार के खिलाफ उन्हें मुखर होना चाहिए. वहीं उन्होंने कांग्रेस में अनुशासनहीनता को लेकर भी जताई नाराजगी. कहा- कोई भी नेता कुछ भी बयान दे देता है. किसी के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करता है, कोई कार्रवाई नहीं होती. राजनांदगांव में एक नेता ने मेरे खिलाफ बयान दिया उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पार्टी में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है.

Exit mobile version