Vistaar NEWS

Chhattisgarh Bandh Live: छत्तीसगढ़ बंद का प्रदेशभर में असर, रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़, कांकेर में सर्व समाज ने निकाली रैली

Chhattisgarh Bandh Live

Chhattisgarh Bandh Live

Chhattisgarh Bandh Live: कांकेर के अमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में सर्व समाज ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है. सर्व समाज के बंद का व्यापक असर दिख रहा है. राजधानी रायपुर समेत सभी बड़े शहरों में व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद हैं. छत्तीसगढ़ बंद को चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दिया है.

इन शहरों में दिखा बंद का असर

जगदलपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और बिलासपुर में आज दुकान नहीं खुलीं. बाजार, दुकानें और सभी प्राइवेट संस्थान बंद हैं, जबकि अस्पताल, मेडिकल स्टोर और इमरजेंसी सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. जांजगीर-चांपा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बंद के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और आम जनजीवन प्रभावित है. सर्व समाज ने शहर में रैली निकालकर धर्मांतरण के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया है.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Bandh Live: बंद के बीच रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़

राजधानी रायपुर में बंद के बीच मैग्नेटो मॉल और ब्लिंकिट में जमकर तोड़फोड़ की गई. सर्व समाज ने तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल और कटोरा तालाब स्थित ब्लिंकिट के गोदाम में उत्पात मचाया.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Bandh Live: छत्तीसगढ़ बंद का असर, सर्व समाज ने कांकेर में निकाली रैली

कांकेर में सर्व समाज ने वंदे मातरम स्थल से सैकड़ों की संख्या में नया बाजार स्थल स्थित डोम तक रैली निकाली गई. अब वहां सभा का आयोजन होगा.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Bandh Live: ग्रामीणों ने तोड़ा धर्मांतरित महिला का घर

छत्तीसगढ़ बंद के बीच कांकेर जिले के आमबेड़ा गांव में ग्रामीणों ने एक कंवर्टेड यानी धर्मांतरित महिला का घर तोड़ दिया है. महिला का दावा है कि धर्मांतरण के बाद उसकी तबीयत ठीक हुई है. वहीं, वह वापस हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में नाराज ग्रामीणों ने महिला का विरोध करते हुए उसके घर को तोड़ने की कोशिश की है.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Bandh Live: मिशनरी समाज ने बंद का जताया विरोध, दुर्ग रेंज आईजी को सौंपा ज्ञापन

सर्व समाज द्वारा छत्तीसगढ़ बंद पर रोक लगाने के लिए मिशनरी समाज के लोगों ने दुर्ग रेंज आईजी को ज्ञापन सौपने में पहुंचे. मिशनरी समाज ने ज्ञापन में लिखा कि सर्व समाज धार्मिक दंगा फैलाने की कोशिश कर रही है, इसलिए छत्तीसगढ़ बंद को रोका जाए.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Bandh Live: सर्व समाज आज दोपहर राजधानी में निकालेगा जन आक्रोश रैली

छत्तीसगढ़ बंद का चैंबर ऑफ कामर्स ने समर्थन किया है. वहीं राजधानी रायपुर में भी इसका खास असर दिख रहा है. वहीं सर्व समाज आज दोपहर राजधानी में जन आक्रोश रैली निकालने जा रहा है.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Bandh Live: धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद, सड़क पर उतरे लोग

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Bandh Live: वहीं बंद को लेकर जगदलपुर के मेन रोड में दुकान बंद करने को लेकर व्यापारी और हिन्दू परिषद के बीच बवाल हुआ.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Bandh Live: रायगढ़ में भी आपातकालीन सेवाओं के अलावा सब बंद

सर्व समाज के छत्तीसगढ़ बंद का असर रायगढ़ में भी देखने को मिल रहा है, आपातकालीन सेवाओं देने वाली दुकानों के अलावा सभी दुकान बंद है और शहर में लगातार सर्व समाज के लोग लगातार घूम रहे हैं.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Bandh Live: कांकेर में दिखा व्यापक असर

धर्मांतरण की घटना के बाद कांकेर में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही दुकानों और व्यवसायिक परिसरों को बंद करवाया गया. थोड़े देर में सर्व समाज की रैली निकलेगी.

श्वेक्षा पाठक

Chhattisgarh Bandh Live: रायपुर में बंद का असर, दुकानें-सब्जी मंडिया बंद

कांकेर में हुए विवाद के बाद सर्व हिन्दू समाज ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आवाहन किया है. इस बंद को चैंबर ऑफ कामर्स का भी समर्थन मिला है, जिसके चलते राजधानी रायपुर में व्यापक असर देखने को मिला.

शहर के प्रमुख बाजारों के साथ-साथ छोटी से बड़ी सभी सब्जी मंडियां बंद रही. राजधानी की सबसे बड़ी सब्जी मंडी पूरी तरह खाली नजर आई. सब्जी कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और खरीदी-बिक्री पूरी तरह ठप रही. बंद के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ, हालांकि स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही.

Exit mobile version