Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ BJP की कल समीक्षा बैठक, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश लेंगे मीटिंग, प्रदेश अध्यक्ष समेत मंत्री और विधायक शामिल होंगे

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

CG News: छत्तीसगढ़ बीजेपी की कल बड़ी समीक्षा बैठक होने जा रही है. इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश हिस्सा लेंगे. मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के अलावा कई मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे. बैठक के दौरान संगठन के कामों और अभियानों की समीक्षा होगी. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एसआईआर को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी.

कांग्रेस के अभियान को काउंटर करने की तैयारी!

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है. इसको लेकर कांग्रेस तैयारी कर रही है. वहीं बीजेपी कांग्रेस के अभियान को काउंटर करना चाहती है. बीजेपी संगठन की होने वाली इस बैठक में एसआईआर को लेकर भी चर्चा होगी. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस एसआईआर को लेकर भ्रम फैलाना चाहिती है. इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क के माध्यम से जनता की सहायता के लिए तैयार करना है. इस बैठक में प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक,सांसदों के साथ सभी जिलाध्यक्ष और प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

‘कांग्रेस के दुष्प्रचार का जवाब देना है’

भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस एसआईआर को लेकर दुष्प्रचार कर रही है. ऐसे में कांग्रेस के दुष्प्रचार का जवाब देना जरूरी है. नहीं तो कांग्रेस जनता में भ्रम की स्थिति पैदा कर देगी. 12 राज्यों में चुनाव आयोग ने SIR प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: ‘आप बेहद ममतामयी हैं…’, जब सीएम साय ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तारीफ

Exit mobile version