Chhattisgarh BJP Reshuffle: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने राज्य में 36 जिलों में प्रभारी और 17 प्रकोष्ठों में संयोजकों और सहसंयोजकों को नियुक्त किया है. प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने नया आदेश जारी करके 41 नेताओं को जिम्मेदारी दी है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दी बधाई
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके नवनियुक्त प्रभारियों और संयोजक एवं सहसंयोजक को बधाई दी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के समस्त नव नियुक्त जिला संगठन प्रभारी एवं सह-प्रभारियों को नवीन दायित्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का संगठन कौशल, प्रतिबद्धता और टीम भावना निश्चित ही पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और सशक्त बनाएगी.
भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ के समस्त नव नियुक्त जिला संगठन प्रभारी एवं सह-प्रभारियों को नवीन दायित्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Kiran Singh Deo (@KiranDeoBJP) December 2, 2025
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का संगठन कौशल, प्रतिबद्धता और टीम भावना निश्चित ही पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और सशक्त बनाएगी।… pic.twitter.com/dj5IkbtXOi
एक अन्य पोस्ट में प्रदेशाध्यक्ष ने लिखा कि भारतीय विभिन्न प्रकोष्ठों के नव-नियुक्त सभी संयोजकों एवं सह-संयोजकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप सभी का अनुभव, समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा आगामी समय में पार्टी को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करेगी.
भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रकोष्ठों के नव-नियुक्त सभी संयोजकों एवं सह-संयोजकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Kiran Singh Deo (@KiranDeoBJP) December 2, 2025
आप सभी का अनुभव, समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा आगामी समय में पार्टी को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करेगी।#bjpchhattisgarh pic.twitter.com/I79r8uPkCw
राजेंद्र शर्मा रायपुर शहर के प्रभारी बने
राजेंद्र शर्मा को रायपुर शहर, सुरेंद्र पाटनी को रायपुर ग्रामीण, रामजी भारती को भिलाई, जितेंद्र कुमार वर्मा को राजनांदगांव, सतीश लाटिया को बस्तर, नंदन लाल जैन को दुर्ग, रूपकुमारी चौधरी को बिलासपुर शहर और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को बिलासपुर ग्रामीण प्रभारी बनाया गया है. मछुआरा, झुग्गी-झोपड़ी, आर्थिक, NGO, बुनकर, विधि, चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार, व्यवसायी, आरटीआई, सहकारिता, सांस्कृतिक, पूर्व सैनिक, पंचायत, नगरीय निकाय और सत्कार (प्रोटोकॉल) प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए गए.
ये भी पढ़ें: सीतापुर के शादी समारोह में दो गुटों में मारपीट, छावनी में तब्दील हुआ थाना परिसर, विधायक रामकुमार भी मौके पर पहुंचे
