Chhattisgarh sarkari naukri news: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग में अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के 55 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई सभी जानकारियों के साथ आवेदन कर सकते हैं.
महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) पद के लिए 55 रिक्तियों पर भर्ती की घोषणा की है. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई सभी जानकारियों के साथ आवेदन कर सकते हैं.
10 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 8 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Kawardha: पहले केक काटा…श्मशान में गुब्बारों से सजाई अर्थी, फिर जन्मदिन मनाकर पिता ने किया बेटी का अंतिम संस्कार
इस दिन होगी सकती है परीक्षा
परीक्षा की संभावित तिथि 18 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है और परीक्षा केंद्र मुख्य रूप से रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और जगदलपुर में बनाए जाएंगे. आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे; किसी भी प्रकार के मैनुअल या डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे.
