CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. इस विस्तार के साथ ही साय कैबिनेट ने कीर्तिमान बना दिया है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार कैबिनेट में 14 मंत्री शामिल किए गए हैं. 3 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. जानिए किस मंत्री को किस विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
मंत्रियों को इन विभागों की मिली जिम्मेदारी
मंत्री बनने वाले गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग और मंत्री राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 20, 2025
सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ मेरे कैबिनेट के सहयोगीगण नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने तैयार हैं।
सभी मंत्रीगण प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने, हमारे संकल्पों की सिद्धि कर यशस्वी प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/QU2UfEyJBf
अरुण साव को खेल विभाग का जिम्मा
इसके साथ ही कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी हुआ है. मंत्री टंकराम वर्मा को सीएम ने उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके पहले, टंकराम वर्मा के पास खेल विभाग था. अब डिप्टी CM अरुण साव को खेल विभाग सौंप दिया गया है.
केदार कश्यप को मिला परिवहन विभाग
वहीं बस्तर से मंत्री केदार कश्यप को CM ने परिवहन विभाग सौंप दिया है. इसके अलावा, विधि और विधायी विभाग डिप्टी सीएम अरुण साव से लेकर गजेंद्र यादव को सौंपा गया है. लखनलाल देवांगन को दो विभाग आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: Bilaspur: बदहाल स्वास्थ्य सुविधाएं! मोबाइल टॉर्च की रोशनी में गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी
सीएम ने दी विभागों के बंटवारे की जानकारी
मंत्रियों के विभागों की बंटवारे की जानकारी CM विष्णु देव साय ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ मेरे कैबिनेट के सहयोगीगण नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने तैयार हैं. सभी मंत्रीगण प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने, हमारे संकल्पों की सिद्धि कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में अपना योगदान देने समूची प्रतिबद्धता के साथ तैयार हैं. मंगलकामनाएं.’
