Vistaar NEWS

‘मेड इन छत्तीसगढ़’ चिप से दुनिया को मिलेगी रफ्तार, CM साय ने दी CG को पहले सेमीकंडक्टर चिप प्लांट की सौगात

chip_plant

CM साय ने किया सेमीकंडक्टर प्लांट का शुभारंभ

Chhattisgarh: CM विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने नवा रायपुर में प्रदेश के पहले और देश के दूसरे सेमीकंडक्टर प्लांट की नींव रखी. 1143 करोड़ के निवेश से तैयार होने वाले इस सेमीकंडक्टर प्लांट से पूरी दुनिया को ‘मेड इन छत्तीसगढ़’ चिप से रफ्तार मिलेगी. CM साय ने सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखी. इसके अलावा झरिया अल्काइन वाटर बाटलिंग प्लांट और ई-ऑटो परिवहन सेवा का भी शुभारंभ किया.

छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ को एक बड़ी सौगात मिली है. CM विष्णु देव साय ने शुक्रवार को प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन किया. इस मौके पर CM साय ने कहा- ‘यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि छत्तीसगढ़ में पहले सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना का भूमिपूजन हुआ है.

छत्तीसगढ़ में पहला सेमीकंडक्टर प्लांट

पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी है, जो छत्तीसगढ़ में अपना प्लांट शुरू कर रही है. यह सेमीकंडक्टर प्लांट छत्तीसगढ़ का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट है, जो 1143 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होगा.

ये भी पढ़ें- Sukma में ACB और EOW की कार्रवाई जारी, वन विभाग के कर्मचारी के घर मारा छापा

‘मेड इन छत्तीसगढ़’ चिप से दुनिया को मिलेगी रफ्तार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM साय ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में सेमीकंडक्टर उद्योग को विशेष प्रोत्साहन दिए गए हैं, जिससे निश्चित रूप से कंपनी को यहां निवेश में सफलता मिलेगी. विश्व के जो भी देश विकसित हुए हैं, उन्होंने तकनीक के क्षेत्र में मेहनत की है, अनुसंधान किया है और ऐसा वातावरण बनाया है जिससे तेजी से तकनीकी प्रगति संभव हो पाई. अब 6जी और 7जी तकनीक भी आ रही है और मुझे खुशी है कि इनके लिए आवश्यक चिप हमारे देश में ही तैयार होंगे और नवा रायपुर, अटल नगर में हमारे इंजीनियर इन्हें बनाएंगे.’

इंवेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम में आया था प्रस्ताव

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में आयोजित इंवेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम में राज्य के अधिकारियों की मुलाकात पोलीमैटेक के प्रबंधन से हुई थी और उसी समय कंपनी ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा- ‘बहुत कम समय में उद्योग विभाग और एनआरडीए ने कंपनी के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-5 में डेढ़ लाख वर्ग फीट भूमि उपलब्ध कराई. एनआरडीए ने 45 दिनों में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर भूमि आबंटित की और 25 दिनों से कम समय में लीज डीड पंजीकरण का कार्य भी संपन्न हुआ.’

‘छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली’

CM साय ने कहा- ‘यह पहल विकसित भारत के सपने को साकार करने हेतु विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में अत्यंत कारगर साबित होगी. नवा रायपुर निश्चित ही छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली के रूप में उभरेगा और इसकी शुरुआत आज के भूमिपूजन से हो चुकी है.’

50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

भूमिपूजन अवसर पर पोलीमैटेक कंपनी के एमडी श्री ईश्वर राव ने मुख्यमंत्री श्री साय को राज्य सरकार की तत्परता और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने छत्तीसगढ़ में पॉवर मॉड्यूल फेब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपए के निवेश का भी प्रस्ताव दिया. इस प्लांट के जरिए ट्रांजिस्टर, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्राप्त होगी. साथ ही इससे राज्य में 5,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Exit mobile version