Vistaar NEWS

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर मिलेंगे 3 करोड़, सीएम साय का बड़ा ऐलान

CM VishnuDeo Sai

सीएम विष्‍णुदेव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में गुरुवार (11 दिसंबर) से बस्तर ओलंपिक की संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं की शुरुआत हो गई है. सीएम विष्णु देव ने इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम से इसका भव्य शुभारंभ किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज पद्मश्री मैरी कॉम भी बतौर अतिथि मौजूद रहीं. इस अवसर पर सीएम साय ने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने ओलंपिक के विजेताओं के लिए 3 करोड़ की सम्मान राशि का ऐलान किया है.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक जीतने पर मिलेंगे 3 करोड़

बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर सीएम साय ने प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक में स्वर्ण और रजत जीतने वाले खिलाड़ियों के को सम्मान राशि के रूप में 3-3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 2 करोड़ सम्मान राशि देने की घोषणा की है.    

सीएम ने कहा कि बस्तर ओलंपिक के विजेता बस्तर के खिलाड़ी ओलंपिक में विकास के मॉडल होंगे. भविष्य में भी जीतकर पदक लेकर आएं, इस दिशा में सरकार बस्तर के युवाओं को बेहतर अवसर और प्रशिक्षण दिलाएगी. वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ओलंपिक खेलों में राज्य के खिलाड़ी स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतकर आएंगे तो उन्हें सरकार 3-3 करोड़ व 2 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी. बस्तर के गांव-गांव में विकास की धारा पहुंचे, इस दिशा में सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. यही कारण है कि अब बस्तर शांति-समरसता और समृद्धि की ओर लगातार बढ़ रहा है.

बस्‍तर ओलंपिक में आत्‍मसमर्पित नक्‍सली भी शामिल

सीएम ने आगे बताया कि सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि बस्तर ओलंपिक में नुवा बाट के प्रतिभागी भी शामिल हैं, जिनमें नक्सल पीड़ित और आत्मसमर्पित नक्सली शामिल हैं. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज पद्मश्री मैरी कॉम ने कहा कि बस्तर के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं और जीत भी हासिल कर सकते हैं. वहीं उन्होंने बस्तर के खिलाड़ियों को कठिन परिश्रम और धैर्य के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें: ‘लाल आतंक’ का अंत, महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ में निवेश…सरकार के 2 साल पूरे होने पर पढ़ें CM विष्णु देव साय ने क्या-क्या कहा

समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे अमित शाह

बस्‍तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. गृह मंत्री शुक्रवार रात 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद वो एयरपोर्ट से सीधे नवा रायपुर स्थित रिसोर्ट के लिए रवाना होंगे. वहीं अगले दिन यानी 12 दिसंबर, शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. जहां वो दोपहर 2:45 से 4:45 तक बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद वे जगदलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

Exit mobile version