CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में अंतर्कलह एक बार फिर से सामने आई है. जहां कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेता आकाश तिवारी को पार्टी ने रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाया है. इसे लेकर बीजेपी ने चुटकी ली. इसे लेकर अरुण साव ने निशाना साधा है.
कांग्रेस ने आकाश तिवारी को बनाया नेता प्रतिपक्ष
कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के लिए नेता प्रतिपक्ष की सूची जारी की है. इसमें रायपुर नगर निगम का भी नाम शामिल है. यहां महीनें भर के अंदर फिर से नेता प्रतिपक्ष बदले गए हैं. जिसमें आकाश तिवारी को रायपुर का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. जिन्होंने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जिसके बाद एक बार फिर कांग्रेस की अंतकलह सामने आई है.
ये भी पढ़ें- Narayanpur: नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, जवानों ने 5 किलो के प्रेशर कुकर IED को किया डिफ्यूज
ये इनके झगड़े का परिणाम – अरुण साव
कांग्रेस ने आकाश तिवारी नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाया है, जिसे निकाय चुनाव में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था. इसे लेकर बीजेपी ने चुटकी ली. डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में उखाड़-पछाड़ का खेल चल रहा है. यह भी उजागर हुआ है, कितना समन्वय कांग्रेस में है. कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े का परिणाम है.
इन निगमों के ये बने नेता प्रतिपक्ष
बता दें कि कांग्रेस ने सभी 10 नगर निगमों में नेताप्रतिपक्ष और उप नेताप्रतिपक्ष की लिस्ट जारी कर दी है. चिरमिरी नगर निगम की नेताप्रतिपक्ष गायत्री बिरहा को बनाया गया है. सफ़ी अहमद को अंबिकापुर नगर निगम का नेताप्रतिपक्ष, शेख सलीम नियारिया को रायगढ़ नगर निगम का नेताप्रतिपक्ष, कृपा राम साहू को कोरबा नगर निगम, भरत कश्यप को बिलासपुर नगर निगम , दीपक सोनकर को धमतरी नगर निगम,संजय कोहले को दुर्ग नगर निगम, संतोष पिल्लै को राजनांदगांव नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष और राजेश चौधरी को जगदलपुर नगर निगम का नेताप्रतिपक्ष बनाया गया है.
