Vistaar NEWS

Chhattisgarh में पैर पसार रहा कोरोना! रायपुर और दुर्ग के बाद इस जिले में हुई पुष्टि, जानें प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या

corona virus (symbolic image)

कोरोना वायरस (सांकेतिक तस्वीर)

Chhattisgarh: देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है. इस दौरान छत्तीसगढ़ में भी कोरना संक्रमण पैर पसारने लगा है. राज्य की राजधानी रायपुर और दुर्ग के बाद अब जगदलपुर में भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.

जगदलपुर में कोरोना संक्रमित की पुष्टि

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. इससे पहले रायपुर और दुर्ग में भी कोरोना केस मिल चुके हैं.

प्रदेश में कितने एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15 हो गई है इनमें से 13 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 2 मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है. सबसे ज्यादा रायपुर में 11 केस हैं.

प्रदेश में कोरोना का अलर्ट, OPD भी शुरू

कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. वहीं रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में OPD सेवा शुरू हो गई है. तैयारियों को लेकर अस्पताल में बैठक हुई. मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी गठित की गई है.

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor से PAF को करारा झटका, एयर स्ट्राइक में भारत ने पाक के 6 फाइटर जेट, 2 AWACS और 1 C-130 किए थे ध्वस्त

भारत में 4026 मामले आए सामने

भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4026 तक पहुंच गई है.  इनमें सबसे ज्यादा 1416 मामले केरल में हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 494, दिल्ली में 393, पश्चिम बंगाल में 372, कर्नाटक में 311, तमिलनाडु में 215, उत्तर प्रदेश में 138, हरियाणा में 44, आंध्र प्रेदश में 28, पुडुचेरी में 27, मध्य प्रदेश में 21, ओडिशा में 15, बिहार में 11, झारखंड में 11, पंजाब में 9, जम्मू-कश्मीर में 9, गोवा में 8, छत्तीसगढ़ में 6, असम में 6, तेलंगाना में 4, सिक्किम में 4, उत्तराखंड में 3, चंडीगढ़ में 2 और मिजोरम में 2 एक्टिव मामले हैं.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 मौतें

कोरोना से अब तक 38 मौतें हो चुकी हैं. इनमें से 31 लोगों की जान बीते 4 दिन में गई हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 मौतें हुई हैं. 24 घंटे में केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात में भी 1-1 मौत हुई है.

Exit mobile version