Vistaar NEWS

डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों में स्थापित होगी सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा, 250 करोड़ की राशि जारी

arun sao

डिप्टी सीएम अरुण साव

CG News: छ्त्तीसगढ़ में देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. प्रदेश समेत पूरे देश में इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्यों के पांचों संभागों में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

2.50 करोड़ रुपये की राशि जारी

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम साव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य को पांचों संभाग – रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएंगी. प्रतिमा स्थापित करने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से 2.50 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी गई है. हर संभाग को 50-50 लाख रुपये की राशि जारी की जाएगी.

सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा

नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के संभाग मुख्यालय में स्थित नगरपालिक निगमों में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्गीकरण कार्य हेतु राशि रुपये 50-50 लाख इस प्रकार 5 संभाग के 5 नगर निगमों हेतु अधोसंरचना मद अंतर्गत नगरपालिक निगमों को कुल 250 लाख रुपये की राशि की प्राविधिक स्वीकृति उल्लेखित शर्तों के अधीन एतद द्वारा प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें: ‘संसद में कम से कम 470 सीट जब मिलेगी…’ भारत के हिंदू राष्ट्र बनने के सवाल पर बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाया’

डिप्टी सीएम अरुण साव ने ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल जी ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष कर मां भारती को स्वतंत्र कराया. स्वतंत्रता के बाद खंड-खंड में बंटे देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को अखंड बनाया है. एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाया है. उनके योगदान को भारत कभी नहीं भूल सकता है.

साव ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी संभागीय मुख्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा का लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 50-50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है.

Exit mobile version