Vistaar NEWS

महंगाई का झटका! Chhattisgarh में देवभोग ने बढ़ाए दूध के दाम, आज से इतने रुपए में मिलेगा एक लीटर दूध

Devbhog Milk Price Hike

Devbhog Milk Price Hike: मदर डेयरी और अमूल के बाद अब छत्तीसगढ़ में देवभोग ने भी झटका दिया है. देवभोग ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. देवभोग का दूध अब 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा. 

देवभोग ने 2 रुपये बढ़ाए दूध के दाम

पिछले दिनों अमूल और उसके बाद मदर डेयरी ने दूध के दामों में इजाफा किया था और अब छत्तीसगढ़ का लोकल और पॉपुलर देवभोग ब्रांड ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. देवभोग ब्रांड ने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है. दूध की कीमत प्रति लीटर ₹2 देवभोग ने बढ़ा दिया है. जिससे 50 रुपये प्रति लीटर बिकने वाली नॉर्मल दूध अब 52 रुपये में मिलेगी.

ये भी पढ़ें- CG Liquor Scam: कारोबारी अशोक अग्रवाल के घर ACB-EOW ने मारा छापा, प्रदेशभर में 30 जगहों पर कार्रवाई जारी

आज से लागू हुई नई कीमतें

आज से ही मार्केट में देवभोग दूध ₹2 प्रति लीटर महंगा बिकने लगा है. दुकानदारों का कहना है कि अमूल द्वारा दाम बढ़ाने के बाद अब देवभोग ने दाम बढ़ा दिया है जिसकी वजह से दूध महंगा हो गया है. लोग पहले के ही दामों में दूध मांग रहे हैं. वही आम लोगों का कहना है कि लगातार महंगाई बढ़ रही है जिससे उनके जेब पर सीधा असर पड़ रहा है.

अमूल-मदर डेयरी ने भी बढ़ाए थे दाम

वहीं इसके पहले अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी और नई कीमतें 1 मई से लागू कहो चुकी है. जिसमें अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

इसके अलावा मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी. दोनों कंपनियों की नई कीमतें 30 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत ₹67 से बढ़कर ₹69 प्रति लीटर और टोंड मिल्क की ₹54 से बढ़कर ₹56 प्रति लीटर हो गई है.

Exit mobile version