CG Dhan Kharidi Online Registration: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए जरूरी खबर है. प्रदेश में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने की संभावना है. ऐसे में किसानों को MSP पर धान बेचने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन यानी पंजीयन कराना होगा. प्रदेश में किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल तेजी से लागू किया जा रहा है, जहां खेती से जुड़ी सभी अहम जानकारियां एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी.
एग्रीस्टैक पोर्टल क्या है?
एग्रीस्टैक एक सुरक्षित डिजिटल प्रणाली है, जिसमें किसान की पहचान, जमीन का विवरण, फसल की जानकारी और कृषि गतिविधियों का पूरा रिकॉर्ड एकीकृत रूप से दर्ज होता है. किसान की सहमति के बिना इस डेटा को साझा नहीं किया जाता, जिससे उनकी निजी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहती है.
धान बेचने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
इस साल सहकारी समितियों के माध्यम से धान बेचने वाले किसानों के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है. यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और योजनाओं का लाभ सीधे किसानों के खाते में पहुंचाने के लिए उठाया गया है.
किसानों को होने वाले फायदे
- एग्रीस्टैक पोर्टल के जरिए किसानों को योजनाओं, सब्सिडी और सहायता राशि की जानकारी सीधे प्राप्त हो रही है.
- बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी, और लाभ वितरण की प्रक्रिया तेज व पारदर्शी होगी.
कैसे करें पंजीकरण?
एग्रीस्टैक में पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद आसान है. किसान अपने आधार कार्ड और लोन बुक के साथ नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या सहकारी सोसायटी में जाकर मुफ्त पंजीकरण करवा सकते हैं. यह प्रोसेस कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है और किसान को तुरंत डिजिटल पहचान मिलती है.
24 लाख से अधिक किसान जुड़े
जानकारी के मुताबिक अब तक राज्य में अब तक 24 लाख से ज्यादा किसान एग्रीस्टैक पोर्टल से जुड़कर डिजिटल कृषि सेवाओं का लाभ ले रहे हैं. सरकार का लक्ष्य है कि आगामी रबी सत्र तक सभी पात्र किसान इस मंच से जुड़ जाएं.
