Vistaar NEWS

Dhan Kharidi Online Registration CG: छत्तीसगढ़ के किसान भाई ध्यान दें… MSP पर धान बेचने के लिए ऐसे करें पंजीयन, अगले महीने शुरू होगी खरीदी

Farmers

किसान

CG Dhan Kharidi Online Registration: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए जरूरी खबर है. प्रदेश में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने की संभावना है. ऐसे में किसानों को MSP पर धान बेचने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन यानी पंजीयन कराना होगा. प्रदेश में किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल तेजी से लागू किया जा रहा है, जहां खेती से जुड़ी सभी अहम जानकारियां एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी.

एग्रीस्टैक पोर्टल क्या है?

एग्रीस्टैक एक सुरक्षित डिजिटल प्रणाली है, जिसमें किसान की पहचान, जमीन का विवरण, फसल की जानकारी और कृषि गतिविधियों का पूरा रिकॉर्ड एकीकृत रूप से दर्ज होता है. किसान की सहमति के बिना इस डेटा को साझा नहीं किया जाता, जिससे उनकी निजी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहती है.

धान बेचने के लिए पंजीकरण अनिवार्य

इस साल सहकारी समितियों के माध्यम से धान बेचने वाले किसानों के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है. यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और योजनाओं का लाभ सीधे किसानों के खाते में पहुंचाने के लिए उठाया गया है.

किसानों को होने वाले फायदे

कैसे करें पंजीकरण?

एग्रीस्टैक में पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद आसान है. किसान अपने आधार कार्ड और लोन बुक के साथ नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या सहकारी सोसायटी में जाकर मुफ्त पंजीकरण करवा सकते हैं. यह प्रोसेस कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है और किसान को तुरंत डिजिटल पहचान मिलती है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: 32 लाख लोगों को नवंबर से नहीं मिलेगा राशन! 31 अक्टूबर से पहले सब कुछ छोड़ कर लें ये काम

24 लाख से अधिक किसान जुड़े

जानकारी के मुताबिक अब तक राज्य में अब तक 24 लाख से ज्यादा किसान एग्रीस्टैक पोर्टल से जुड़कर डिजिटल कृषि सेवाओं का लाभ ले रहे हैं. सरकार का लक्ष्य है कि आगामी रबी सत्र तक सभी पात्र किसान इस मंच से जुड़ जाएं.

Exit mobile version