Vistaar NEWS

Chhattisgarh: DMF घोटाले को लेकर ED की बड़ी कार्रवाई, रायपुर, दुर्ग और भिलाई समेत प्रदेशभर में 18 ठिकानों पर की छापेमारी

Chhattisgarh news

DMF घोटाले को लेकर ED की बड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh: DMF घोटाले को लेकर ED ने छत्तीसगढ़ के कई बड़े शहरों में एक साथ छापा मारा है. राजधानी रायपुर, भिलाई, बिलासपुर में कारोबारियों के ठिकाने पर ED ने एक साथ दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जिला खनिज निधि के कथित दुरुपयोग मामले में ED ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है.

रायपुर समेत 18 ठिकानों पर ED की छापेमारी

जांच एजेंसी ने प्रदेशभर में कृषि व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश दी है. रायपुर के शंकर नगर में कारोबारी विनय गर्ग के आवास पर भी ईडी की छापेमारी जारी है. विनय गर्ग के घर ED के 10 अधिकारी मौजूद हैं…जो लेनदेन के दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं…कारोबारियों के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है…अमलीडीह के लविस्टा में भी ED का छापा पड़ा है. कारोबारी पवन पोदार के निवास पर ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं…बताया जा रहा है कि कृषि से जुड़ा व्यवसाय है..इनके पास ट्रेक्टर एजेंसी होने की भी जानकारी मिली है.

भिलाई में भी दी दबिश

भिलाई में भी ईडी ने कार्रवाई की है….अन्ना भूमि ग्रीनटेक प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर पर छापा मारा गया है. रेड में ईडी के 6 से अधिक अधिकारी शामिल हैं..वित्तीय अनियमितता को लेकर जांच की जा रही है..केंद्रीय जांच एजेंसी 18 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है.. जांच एजेंसी के मुताबिक करीब 575 करोड़ के DMF घोटाला यानी “डिस्ट्रिक मिनरल फंड” से जुड़े घोटाला मामले में कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़े- Naxali Surrender: सुकमा में ‘लाल आतंक’ पर तगड़ी चोट, 33 लाख के इनामी समेत 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर

जांच के दौरान घोटाने के मिले सबूत

सर्च ऑपरेशन के दौरान कई सरकारी अधिकारियों, प्राइवेट लोगों के साथ-साथ टेंडर जारी करने वाले अधिकारी और ठेकेदार के ठिकानों पर छापेमारी हुई है..खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास और कल्याण के लिए बनाए गए DMF फंड की बड़ी रकम को छत्तीसगढ़ बीज निगम के मार्फत गलत तरीके से फर्जीवाड़ा किया था…सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी अहम सबूतों को.. इलेक्ट्रोनिक एविडेंस और दस्तावेजों को जब्त किया गया है.

राजिम में भी कार्रवाई जारी

वहीं राजिम-महासमुंद मार्ग स्थित उगम राज कोठारी के मकान और दुकान में ED ने छापा मारा है. ये कृषि यंत्रों की सप्लाई का शासन से ठेका लेते हैं. ईडी की टीम घर में घुसकर दस्तावेज खंगाल रही है. वहीं घर और मकान को चारों तरफ से सील कर दिया है.

Exit mobile version