Vistaar NEWS

Chhattisgarh में हाथियों का आतंक, पेंड्रा में 2 ग्रामीणों को कुचला, सूरजपुर में झुंड ने बर्बाद की किसानों की फसल

CG News

हाथियों का आतंक

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से हाथियों के हमले और फसल नुकसान की घटनाएं सामने आ रही हैं. सूरजपुर जिले के करंजवार समेत कई इलाकों में दो दर्जन से अधिक हाथियों का दल पहुंच चुका है, जिसने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी हैं.

दूसरी ओर, पेंड्रा और मरवाही क्षेत्र में एक आक्रामक दंतैल हाथी ने दो दिनों में दो ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, बालोद जिले में छह महीने बाद फिर से हाथियों की दस्तक हुई है, जहां दो दंतैल हाथी बरही के जंगलों में घूम रहे हैं.

पेंड्रा में हाथियों ने 2 लोगों को कुचला

पेंड्रा में दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचला दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. दंतैल हाथी ने दो दिनों में दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा है. ये घटना मरवाही व कटघोरा वनमण्डल के सीमावर्ती गांव पोखरी डाँड़ व कुम्हारी सानी की है. दंतैल हाथी ने ग्रामीण पर हमला कर दिया.

बालोद में भी दिखे हाथी

बालोद जिले में 6 महीने के बाद एक बार फिर हाथी की दस्तक सुनाई दी है. 2 दतेल हाथी बालोद पहुंचे हैं और वर्तमान में अंगद रिसोर्ट बरही के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहे हैं. इस कारण आसपास के दर्जनों गांवों को अलर्ट किया गया है. और ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की सलाह दी जा रही है. वन विभाग और स्थानीय प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है. ग्रामीणों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक उपायों की जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- 2500 नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए CM साय की बड़ी सौगात, ‘अपने घर’ के लिए जारी की PM आवास की पहली किस्त

सूरजपुर में फसल की बर्बाद

सूरजपुर में दो दर्जन से ज्यादा हाथियों के दल ने डेरा डाला है. कई किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया. वन विभाग निगरानी करने के साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है. ये हाथी वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के करंजवार सहित अन्य क्षेत्रों में घूम रहे है.

Exit mobile version