Vistaar NEWS

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सली और ग्रे हाउंड के जवानों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली के मारे जाने की खबर

CG News

File Image

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर नक्सली और ग्रे हाउंड के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है, मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं मुठभेड़ में अब तक एक नक्सली के शव के साथ हथियार बरामद होने की जानकारी मिल रही है. यह मुठभेड़ बीजापुर के इल्मीड़ी के जंगलों में चल रही है.

बीते दिनों हुए मुठभेड़ में 12 नक्सली हुए थे ढेर

छत्तीसगढ़ सीमा के पास महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को पुलिस और कमांडो के साथ मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सली मारे गए. अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि दोपहर में वंडोली गांव में C60 कमांडो और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. यह मुठभेड़ छह घंटे तक चली थी.

Exit mobile version