Vistaar NEWS

Bijapur में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान हुए शहीद

Naxal Surrender

फाइल इमेज

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. वहीं 2 नक्सली शहीद हो गए.

बीजापुर में 31 नक्सली ढेर

आज बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बल की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. इस अभियान के दौरान सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है. अब तक 31 नक्सली ढेर हुए है.

2 जवान शहीद, 2 घायल

वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जिनके नाम नागेश धुर्वा (DRG) और वासित रावटे (STF) है. वहीं दो जवान घायल है. बता दें कि घटना स्थल से घायलों को निकालने के लिए जगदलपुर से MI 17 हेलिकॉप्टर को रवाना किया है.

ये भी पढ़ें- Durg: अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली! अब DNA रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सही माता-पिता को सौंपे गए बच्चे

इसके पहले कांकेर में हुई थी मुठभेड़

बता दें कि इसके पहले 2 फरवरी को कांकेर नारायणपुर जिले की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया था. जिसमें एक नक्सली ढेर हुआ था.

31 जनवरी को 8 नक्सली हुए थे ढेर

बता दें कि बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में 31 जनवरी को DRG, STF, कोबरा 202 और CRPF 222 वाहिनी की संयुक्त टीम सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान तोड़का इलाके में शनिवार सुबह नक्सलियों और संयुक्त सुरक्षाबल की टीम के बीच फायरिंग हो गई. इस मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर हो गए थे. सभी मृत 8 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए थे.

जनवरी में 58 नक्सली हुए थे ढेर

Exit mobile version