Vistaar NEWS

रायपुर की सड़कों पर घूम रहे फर्जी ‘जज-पुलिस और एंटी करप्शन ब्यूरों के अधिकारी’, ट्रैफिक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

Raipur fake officials

रायपुर की सड़कों पर फर्जी अधिकारी

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की वीआईपी रोड, एयरपोर्ट रोड और नवा रायपुर की सड़कों पर बीते दिन कुछ युवकों द्वारा फर्जी तरीके से संवैधानिक पदों का रौब झाड़ते हुए सरेआम हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया है. इन युवकों ने अपनी गाड़ियों में पुलिस अधिकारी, जज और एंटी करप्शन ब्यूरो जैसे पदों की फर्जी बत्तियां और नेम प्लेट लगाकर ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. वे तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाते नजर आए और आम नागरिकों के लिए खतरा पैदा करते रहे.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. वीडियो में युवकों की गाड़ियों पर संवैधानिक पदों के प्रतीक चिन्ह और फर्जी नंबर प्लेट साफ देखे जा सकते हैं. इससे न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठे हैं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा को लेकर भी चिंता गहराई है.

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की हरकत पूरी तरह से गैरकानूनी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन उनकी पहचान कर ली गई है और वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी तलाश तेज़ कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर… रायगढ़ में घरों में भरा पानी,कहीं बढ़ी लोगों की मुसीबत तो कहीं हो रही गड्ढों की पूजा

पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से जुड़ी जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाने में संपर्क करें. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई संगठित गिरोह तो नहीं जो फर्जीवाड़ा कर लोगों को डराने और कानून का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहा है.

Exit mobile version