Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, नदी-नालों में उफान से बाढ़ जैसे हालात, कहीं मकान गिरा तो कहीं रास्ते हुए बंद

Chhattisgarh news

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून शुरू होते ही बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश नदी-नाले उफान पर हैं, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए है, तो कहीं रास्ते बंद हो गए है.

जशपुर में बढ़ जैसे हालात, रास्ते हुए बंद

जशपुर जिले में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. महुआडीह से मरोल पहुंच मार्ग पुल टूटने से आवागमन भी बाधित हो गया है. इससे दो ग्राम पंचायतों का बगीचा विकासखण्ड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

इसके अलावा सूरजपुर में बारिश से दूरस्थ अंदरूनी क्षेत्रों में कई छोटे नदी नालों में जलभराव हो गया है. वहीं बारिश के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तैयारी की बात कर रहे है.

रायगढ़ में ढह गया पक्का मकान

रायगढ़ में गुरुवार से जमकर बारिश हो रही है, इससे आईटीआई काॅलोनी के अंबेडकर आवास के मकान की दीवार ढह गई. लोग यहां लंबे समय से जर्जर मकानों में रह रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद निगम की टीम पहुंची और मकान को खाली कराया गया.

ये भी पढ़ें- तहसीलदार पति, मत्स्य विभाग में ससुर और घर के बाहर धरने पर बैठी 2 बहुएं, लगाए कई आरोप, Video वायरल

बलरामपुर में उफान पर नदी-नाले

बलरामपुर में झमाझम बारिश से नदियां उफान पर है, रामानुजगंज स्थित कनहर नदी में बने एनिकट के ऊपर से पानी बह रहा है. यहां बीते कई 2 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

किसानों के खिले चेहरे, कहीं जलभराव की स्थिति

अंबिकापुर में पिछले 24 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है. अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है,और खेती किसानी में जुट गए है. वहीं शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.

Exit mobile version