Vistaar NEWS

CG News: दीपावली पर भावुक हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बोले- आज दिवाली है, पर बेटे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई

Bhupesh Baghel

भूपेश बघेल

CG News: दीवाली के मौके छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भावुक पोस्ट किया है. पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि दो दशक पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था, पर दीवाली के दिन उनसे मिलने की छूट मिल गई थी. उन्होंने आगे लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित की कृपा से बेटा जेल में है. आज दीवाली है पर मुझे उससे मिलने की अनुमति नहीं है. बहरहाल, सबको दीवाली की शुभकामनाएं.

हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

चैतन्य बघेल ने हाई कोर्ट में शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय और गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताते हुए याचिका दायर की थी. इसे सिंगल बेंच ने खारिज कर दिया है. जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की एकल पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 24 सितंबर को फैसला सुरक्षित रखा था.

क्या है शराब घोटाला?

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला फरवरी 2019 में सामने आया. जांच एजेंसियों के अनुसार शुरुआत में डिस्टलरी से हर माह 800 शराब पेटियों की सप्लाई 200 ट्रकों से की जाती थीं. उस समय शराब की एक पेटी की कीमत 2,840 रुपये थी. धीरे-धीरे शराब के दाम बढ़ाए गए और सप्लाई भी बढ़ा दी गई. इसके बाद 400 ट्रकों से सप्लाई की जाने लगी. इसके साथ ही शराब की एक पेटी की कीमत बढ़कर 3880 रुपये कर दी गई. ED की ओर से कहा गया कि 3 सालों में 60 लाख पेटी शराब बेची और इससे 2174 करोड़ का अवैध मुनाफा हुआ.

ये भी पढ़ें: रायपुर में दिवाली पर पुलिस अलर्ट मोड पर, हर एंट्री पॉइंट पर जांच और कड़ी निगरानी

इस पूरे मामले में अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, विकास अग्रवाल, अरविंद सिंह और टीएस ढिल्लन को भी आरोपी बनाया है. इस मामले में ED, EOW और ACB मिलकर जांच कर रही 

अपडेट जारी है…

Exit mobile version