Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: रायपुर पहुंचे PM मोदी, पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से की बात; विनोद कुमार शुक्ला का भी जाना हाल

pm_modi_teejan_bai

PM मोदी ने जाना तीजन बाई-विनोद कुमार शुक्ला का हालचाल

Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे हैं. 25 साल से छत्तीसगढ़ के स्थापना का जश्न इस साल 5 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाएगा. इस जश्न में शामिल होने के लिए जैसे ही PM मोदी रायपुर पहुंचे उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात कर उनकी सेहत का हालचाल जाना. इसके अलावा पद्म भूषण लेखक विनोद कुमार शुक्ला से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

तीजन बाई और विनोद कुमार शुक्ला का जाना हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉल के जरिए छत्तीसगढ़ की मशहूर कलाकार और पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात की. इस दौरान PM मोदी ने उनकी सेहत का हालचाल जाना. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पद्म भूषण लेखक विनोद कुमार शुक्ला से भी बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

तीजन बाई की सेहत की ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका एवं पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का हाल-चाल फोन पर जाना. उन्होंने तीजन बाई की बहू वेणु देशमुख से करीब 1 मिनट 18 सेकंड तक बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने तीजन बाई की सेहत के बारे में जानकारी ली और चिंता जताते हुए कहा की हर संभव मदद के आश्वासन दिया है.

बहू ने PM मोदी से किया अनुरोध

बहू वेणु देशमुख ने प्रधानमंत्री को बताया कि तीजन बाई की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. वह खाना नहीं खा पा रही हैं इसलिए उन्हें सूप बनाकर पिलाया जाता है. तीजन बाई की बहू वेणु देशमुख ने प्रधानमंत्री से एक विशेष अनुरोध भी किया. उन्होंने कहा- ‘परिवार की आर्थिक स्थिति इस समय कमजोर है इसलिए सरकार से निवेदन है कि घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि परिवार का गुजर-बसर ठीक से हो सके. कला के क्षेत्र में तीजन बाई ने पंडवानी लोककला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है.’

ये भी पढ़ें- ‘दिल की बात’ से लेकर ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम तक… छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर रायपुर में रहेंगे PM मोदी, देखें पूरा शेड्यूल

PM मोदी ने दी छत्तीसगढ़ दिवस की शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ के 25 साल होने और राज्य के स्थापना दिवस पर PM मोदी ने प्रदेवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा- ‘छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं. प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है. कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा.’

PM मोदी देंगे बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर अपने इस दौरै के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को कई सौगात देंगे. इनमें छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा, देश का पहला ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम, ‘दिल की बात’ कार्यक्रम, शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, 14,260 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात शामिल है.

छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव की धूम

छत्तीसगढ़ आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर इस साल 5 दिनों तक राज्योत्सव मनाया जा रहा है. रायपुर में 1 नवंबर से 5 नवंबर तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Exit mobile version