Vistaar NEWS

Chhattisgarh: हथियार समेत 3 खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, खोले कई राज

Chhattisgarh news

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लगातार लाल आतंक के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, इसी बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. गरियाबंद सेमवार को 3 प्रख्यात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर नक्सली ने कई राज खोले. तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर

कुख्यात नक्सलियों ने किया सरेंडर

गरियाबंद में लंबे समय बाद ऐसा हुआ है कि नक्सलियों ने हथियार के साथ सरेंडर किया. एडीजी विवेकानंद सिन्हा, आईजी अमरेश मिश्रा व सीआरपीएफ के अफसरों की मौजूदगी में एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु ने ऑटोमैटिक हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया. इनके साथ दो महिला नक्सली मंजुला उर्फ लखमी और सुनीता उर्फ जूमकी ने आत्मसर्पण किया. तीनों पर 15 लाख के इनाम थे.

बता दें कि 20 जनवरी को भालू डिगी मुठभेड़ में सीसी मेंबर चलपती और डिविजन कमांडर सत्यम गावड़े जैसे नेता समेत सवा 3 करोड़ के 16 नक्सली मारे गए थे. इसके बाद जिले में बिखर चुके नक्सलियों खौफ का माहौल है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में ऊर्जा क्रांति! प्रदेश में होगा 3 लाख करोड़ का निवेश, युवाओं को मिलेगा रोजगार, CM साय ने कही बड़ी बात…

सरेंडर नक्सली ने खोले कई राज

वहीं सरेंडर नक्सली दिलीप उर्फ संतू ने 19 जनवरी से चले सफलतम मुठभेड़ के कई राज खोल दिए है. दिलीप ने बताया कि जिले में 64 नक्सली सक्रिय है. घटना के दिन 46 मौजूद थे. गोलीबारी के बीच किसी तरह नक्सली बच निकले, लेकिन अब भी दहशत है.

Exit mobile version