Vistaar NEWS

Chhattisgarh को मिला 2.79 KM लंबा पहला पहला राष्ट्रीय राजमार्ग टनल, जानें इसकी खासियत

cg_first_nh_tunnel

छत्तीसगढ़ को मिला पहला राष्ट्रीय राजमार्ग टनल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ को विकास की एक और बड़ी सौगात मिली है. प्रदेश को अपना पहला राष्ट्रीय राजमार्ग टनल मिल गया है. 2.79 KM लंबी इस सुरंग का निर्माण कार्य सिर्फ 12 महीनों में पूरा हुआ है. प्रदेश की विकास की राह में इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए CM विष्णु देव साय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद कहा है.

छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक उपलब्धि

छत्तीसगढ़ ने आज बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है. नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सिर्फ 12 महीनों में राज्य की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (लेफ्ट हैंड साइड) का निर्माण कर लिया है. यह ब्रेकथ्रू इंजीनियरिंग की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ आमजन के जीवन और राज्य के आर्थिक विकास को नई दिशा देने वाला है.

जानें इस टनल की खासियत

CM साय ने जाहिर की खुशी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह टनल समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. CM साय ने कहा कि सड़क एवं परिवहन अधोसंरचना का विकास प्रदेश की प्रगति की रीढ़ है. इस टनल से छत्तीसगढ़ में पर्यटन और सामाजिक–आर्थिक जुड़ाव के नए अवसर भी खुलेंगे.

ये भी पढ़ें- Photos: गुलाबी ठंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं सरगुजा की 7 ये जगहें, तुरंत बना लें प्लान

CM साय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन के अनुरूप यह परियोजना आने वाली पीढ़ियों के लिए भी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी.

Exit mobile version