CG News: छत्तीसगढ़ के यात्रियों को अब ट्रेनों की लंबी वेटिंग से राहत मिलने वाली है. रेलवे ने दुर्ग से वाराणसी और दुर्ग से जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस, जबकि दुर्ग से लोकमान्य तिलक मुंबई और दुर्ग से कामाख्या के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. बिलासपुर जोन के अफसरों ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है. बोर्ड की मंजूरी मिलते ही परिचालन शुरू होगा.
रेलवे का कहना है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में अक्सर वेटिंग एक महीने से भी ज्यादा चल रही है. रायपुर से रोजाना 70 हजार यात्री सफर करते हैं. रायपुर स्टेशन से करीब 120 और दुर्ग से 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रतिदिन निकलती हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए लगातार नई ट्रेनों की मांग हो रही थी. अब नए रूट पर ट्रेनों की शुरुआत से यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने में आसानी होगी.
वहीं त्योहारों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक दुर्ग-हावड़ा और दुर्ग-गुवाहाटी वाया डाकिनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला भी किया है. रायपुर मंडल ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.
ये भी पढे़ं- Diwali Special Train: छठ और दिवाली पर रेलवे की सौगात, दुर्ग और पटना के बीच चलेगी यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें
रायपुर-कामाख्या अमृत भारत
रायपुर से कामाख्या के लिए अभी सीधी ट्रेन नहीं है. मौजूदा ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल रहता है. नई अमृत भारत ट्रेन से यात्री 30 घंटे में कामाख्या पहुंच जाएंगे, जबकि सामान्य ट्रेन में 34 घंटे लगते हैं. यानी चार घंटे से ज्यादा की बचत होगी.
रायपुर-लोकमान्य तिलक अमृत भारत
रायपुर से मुंबई लोकमान्य तिलक की दूरी 1108 किमी है. अभी करीब 19 घंटे लगते हैं. अमृत भारत एक्सप्रेस से यह दूरी 17 घंटे में तय होगी. इससे न सिर्फ समय बचेगा बल्कि यात्रियों को सीट भी आसानी से मिलेगी.
दुर्ग-वाराणसी वंदे भारत
दुर्ग से वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज होते हुए चलेगी. वर्तमान में इस यात्रा में 19 घंटे लगते हैं. लेकिन वंदे भारत के शुरू होने पर यात्री सिर्फ 14 घंटे में वाराणसी पहुंच जाएंगे. यानी पांच घंटे से ज्यादा का समय बचेगा.
रायपुर-जबलपुर वंदे भारत
इस रूट पर अभी अमरकंटक और इंटरसिटी ट्रेनें हैं, जिनमें 8 से 9 घंटे लगते हैं. वंदे भारत से यात्री केवल 7 घंटे में जबलपुर पहुंच जाएंगे.
