Vistaar NEWS

Chhattisgarh के सरकारी कर्मचारियों को CM साय का दिवाली गिफ्ट, एडवांस में मिलेगी अक्टूबर की सैलरी, इस दिन खाते में आएंगे पैसे

Chief Minister Vishnudev Sai (File Photo)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय(File Photo)

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीपावली पर राज्य कर्मचारियों को तोहफा दिया है. छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अक्टूबर महीने की सैलरी एडवांस में दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार पर लोगों की खुशियों में कोई कमी ना आए, इसलिए अक्टूबर महीने की सैलरी 17-18 अक्टूबर को ही एडवांस में मिलेगी. राज्य के सभी कोषालय और उप कोषालय 18 अक्टूबर को छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे.

‘कर्मचारी पूरे मन से जनता की सेवा कर रहे’

सीएम साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी शासकीय कर्मचारियों और उनके परिवारों को मेरी अग्रिम शुभकामनाएं. आप सभी के परिश्रम, निष्ठा और समर्पण से ही छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. त्योहार की खुशियों में कोई कमी न रहे, इसी भावना से राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर महीने का वेतन 17 और 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान किया जाएगा. मेरे लिए शासन केवल तंत्र नहीं, बल्कि उन कर्मठ साथियों का परिवार है, जो पूरे मन से जनता की सेवा में लगे हैं. दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान का यह निर्णय उसी आत्मीयता का प्रतीक है, सरकार अपने हर साथी की खुशियों में सहभागी बने और हर घर में उजियारा तथा प्रसन्नता फैले.’

छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे सभी कोषालय और उप कोषालय

सीएम साय ने एडवांस में सैलरी देने को लेकर आगे बताया, ‘इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए राज्य के सभी कोषालय एवं उपकोषालय 18 अक्टूबर (शनिवार, अवकाश दिवस) को भी खुले रहेंगे, ताकि किसी कर्मचारी को वेतन प्राप्ति में कोई असुविधा न हो. मुझे विश्वास है कि यह पहल न केवल कर्मचारियों के घरों में सुख, समृद्धि और दीपोत्सव की रौनक बढ़ाएगी, बल्कि जीएसटी बचत उत्सव के साथ राज्य के बाजारों में भी नई चहल-पहल और आर्थिक ऊर्जा का संचार करेगी. इससे स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में उत्सव का उल्लास फैल जाएगा. शासन का हर निर्णय अपने कर्मठ साथियों की खुशियों और सम्मान से जुड़ा है. दीपावली से पहले अग्रिम वेतन भुगतान उसी आत्मीय भावना का प्रतीक है, कि हर घर में उजियारा फैले, और हर हृदय में प्रसन्नता और विश्वास का दीप जले.’

Exit mobile version