Vistaar NEWS

धर्मांतरण को लेकर मंत्री राजेश अग्रवाल का बयान, बोले – सख्त कानून लाएगी सरकार

Minister Rajesh Agarwal

मंत्री राजेश अग्रवाल

CG News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर राज्य के धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिसंबर में विधानसभा सत्र के दौरान धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाया जाएगा. जिसे प्रदेश में कड़ाई से लागू किया जाएगा.

रायपुर में कुछ दिनों पहले ही आया था मामला

दरअसल, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी रायपुर में कुछ दिनों पहले ही धर्मांतरण का मामला सामने आया था. मामले में बताया गया था कि शहर में एक दंपति को धर्म बदलने के लिए बहकाने की कोशिश की जा रही थी. जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी खबर लगी, गुस्से से भरे हिंदू संगठन के सदस्य मौके पर पहुंच गए और धर्मांतरण करा रहे लोगों की जमकर पिटाई कर दी. भीड़ ने उनके वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी.

महिलाओं ने बताया कि धर्मांतरण कराने वाले लोग उन्हें इस झांसे में डाल रहे थे कि धर्म बदलने से उनका स्वास्थ्य सुधर जाएगा और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी. बताया गया कि महिला से चूड़ियां उतरवाई गईं और उससे कहा गया कि अब से वह सिंदूर नहीं लगाएगी. जब मोहल्ले के लोगों को यह जानकारी मिली, तो गुस्से में आकर उन्होंने धर्मांतरण करा रहे लोगों को घेर लिया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के सदस्य भी पहुंच गए और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: ‘विपक्ष मुझे प्रताड़ित कर रहा…’, जर्जर सड़कों को लेकर विपक्ष के हंगामे पर बोलीं महापौर मंजूषा भगत

दुर्ग में भी आया था धर्मांतरण का मामला

इससे पहले दुर्ग में भी धर्मांतरण का मामला सामने आया था. जहां रविवार को पद्मनाभपुर थाना इलाके में मकान के अंदर प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी. इसके बारे में जब पड़ोसियों को पता लगा तो उन्‍होंने इसकी सूचना बजरंग दल को दे दी. इस मामले में सभा आयोजित करने वालो पर आरोप था कि वे सभी सभा के नाम पर लोगों का धर्मांतरण करवा रहे हैं. इस मामले में सूचना पर बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर आ गए और दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई. बजरंग दल के कार्यकर्ताओ का कहना है कि ईसाई धर्म द्वारा लगातार लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है.

Exit mobile version